तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

बर्मिंघम में टीम इंडिया को मिली 87 साल की 'फैन ऑफ द मैच', कोहली ने लिया जीत का आशीर्वाद

नई दिल्ली: ये विश्व कप विराट कोहली के लिए एक कप्तान के तौर पर बहुत बड़ा है। दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार कोहली इस विश्व कप को जीतकर एक कप्तान के रूप में भी विराट उपलब्धि ढूंढ रहे हैं। अभी तक उनके नेतृत्व में टीम का सफर शानदार रहा है। भारत ने अपने ताजा मुकाबले में बांग्लादेश को 28 रनों से मात देकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया है। इस मैच में कोहली का बल्ला नहीं चल सका लेकिन एक कप्तान के लिए यह बड़ा रहा। ये मैच भारतीय क्रिकेटरों और उनके फैंस के बीच अनोखे भावनात्मक रिश्ते को दिखाने का भी जरिया बना।

बर्मिंघम में पता चला, 'फैन ऑफ द मैच' भी होता है

बर्मिंघम में पता चला, 'फैन ऑफ द मैच' भी होता है

यूं तो भारत के हर मैच में देश-दुनिया के विभिन्न कोनों से अनेकों फैंस आकर टीम का उत्साह बढ़ाते हैं लेकिन कुछ दृश्य वास्तव में विरले और अपने आप में लाखों शब्द समेटने वाले होते हैं। बर्मिंघम में टीम इंडिया की एक 87 साल की फैन को देखने के बाद ऐसा ही महसूस हुआ। दरअसल भारतीय पारी के दौरान जब भी चौका छ्क्का लगाता तो एक बुजुर्ग महिला बड़े ही जोश के साथ टीम का उत्साह बढाती हुई दिखाईं देती। इन महिला का नाम चारूलता पटेल है और ये 87 साल की हैं। वे कभी नाचती हुईं दिखाईं देती तो कभी बाजा बजाती हुईं। अततः जब वे कैमरे का केंद्र बिंदु बन गई तो सोशल मीडिया पर भी तुरंत छा गईं। जब उनसे स्टेडियम में बात की गई तो उन्होंने कहा, 'मैं भारत को बहुत प्यार करती हूं. मुझे ऐसा लगता है जैसे ये मेरी ही अपनी टीम खेल रही है.' जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत विश्व कप जीतने वाला हैं तो उन्होंने चहककर तुरंत हां में जवाब दिया।

विश्व कप की रिकॉर्ड बुक में सबसे ऊपर आया शाकिब का नाम, बनाया नया रिकॉर्ड

87 साल की बाजा बजाती, झूमती नाचती फैन

इसी दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वे भगवान गणेश में बहुत विश्वास रखती हैं और टीम इंडिया की जीत के लिए लगातार प्रार्थना करती हैं। उन्होंने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए कहा कि उनको लगता है जैसे ये उनके ही बच्चे खेल रहे हैं। उन्होंने मैच में अपनी उत्साहजनक उपस्थिति से सबका मन मोह लिया। वे ना केवल सोशल मीडिया पर छा गईं बल्कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों को भी उनकी उपस्थिति का अहसास हो गया। इसके बाद जो किया वह अपने आप में एक भावुक कहानी को बुनकर चला गया। जी हां इस कहानी का सबसे मंत्रमुग्ध करने वाला पल मैच के बाद आया। ये एक ऐसा पल था जो केवल एक भारतीय ही महसूस कर सकता है। विश्व कप में 7वीं बार सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद कप्तान कोहली सीधे अपनी इस फैन के पास पहुंच गए और उनके साथ कुछ समय बिताया।

रज्जाक ने भारत की हार पर चढ़ाया धार्मिक रंग, केवल शमी को धर्म विशेष के लिए सराहा

रोहित-कोहली को मिला विश्व कप जीतने का आर्शीवाद

क्रिकेट विश्व कप ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस पल का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- यह कितना अद्भुत है ना? इस वीडियो में आप रोहित शर्मा और विराट कोहली को थोड़ा सा भावुक होकर चारूलता के साथ बात करते हुए पाएंगे। दोनों खिलाड़ियों ने अपनी इस उम्रदराज फैन से आशीर्वाद भी मांगा। कोहली तो उनके पैरों के पास बैठकर बातें भी करते हुए दिखाई दिए। कोहली को आप हाथ जोड़कर आर्शीवाद लेते हुए देख सकते हैं। चारूलता जी ने कोहली के सिर पर हाथ रखकर उनको विश्व कप जीतने का आशीर्वाद दे दिया। इतना ही नहीं कप्तान कोहली ने इस पल को संजोकर रखते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने अनुभव को साझा किया है।

भारत को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले कपिलदेव BCCI से क्यों नहीं लेते हैं पेंशन?

कप्तान कोहली ने क्या कहा-

कप्तान कोहली ने क्या कहा-

कोहली लिखते हैं- मैं इस जीत के लिए हमारे सभी फैंस खासकर चारूलता जी को भी धन्यवाद देना चाहूंगा। वे 87 साल की उम्र की हैं और शायद मेरे द्वारा देखी गई सबसे जुनूनी और समर्पित फैन हैं। उम्र केवल एक नंबर है। कोहली आखिर में कहते हैं कि चारूलता जी के आशीर्वाद से टीम अगले मैच में ऐसा ही प्रदर्शन करेगी। निश्चित तौर पर कोहली का भावात्मक पक्ष उनको दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटरों में शुमार कर देता है। चाहे खेल हो या मैदान से परे की चीजें भारतीय क्रिकेट कप्तान अपनी भावनाओं का मुजायरा करने के लिए जाने जाते हैं। भारतीय टीम अब सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। इससे पहले टीम को श्रीलंका के खिलाफ एक लीग मुकाबला और खेलना है। यह मैच 6 जुलाई को हैडिंग्ले में खेला जाएगा।

कौन हैं वो शख्स जिनके कहने पर वर्ल्ड कप टीम में मिली मयंक को जगह

Story first published: Wednesday, July 3, 2019, 1:45 [IST]
Other articles published on Jul 3, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X