ISL 2020 21 Bengaluru FC vs Mumbai City Fc Match Preview: नई दिल्ली। पूर्व चैम्पियन बेंगलुरु एफसी (Bengaluru FC) को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में पिछले दो मैचों में लगातार दो हार झेलनी पड़ी है और लीग के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि सुनील छेत्री की कप्तानी वाली बेंगलुरु एफसी (Bengaluru FC) लगातार दो मैचों में एक भी अंक नहीं ले पाई है। कोच कार्लेस कुआड्रॉर्ट की टीम अब मंगलवार को फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शानदार फॉर्म में चल रही मुम्बई सिटी एफसी (Mumbai City FC) की चुनौती का सामना करेगी। कुआड्रॉर्ट को उम्मीद है कि एक सप्ताह के बाद ब्रेक से टीम को मदद मिलेगी।
कुआड्रॉर्ट ने कहा, 'इस सप्ताह हमारे पास कुछ ज्यादा समय थे और हम तीन अंक हासिल करने की कोशिश करेंगे। पिछले दो मैचों में टीम मौके बनाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन दुर्भाग्यवश गोल नहीं कर पाई। अच्छी बात यह है कि दूसरे खिलाड़ी भी गोल कर रहे हैं। इसका मतलब यह है कि हम किसी एक खास खिलाड़ी पर निर्भर नहीं हैं।'
ISL 7: नॉर्थइस्ट को रौंदकर फिर से टॉप पर पहुंचा मोहन बागान, 2-0 से हराया
बेंगलुरु एफसी (Bengaluru FC) ने इस सीजन में अब तक 11 गोल किए हैं, लेकिन इनमें से आठ गोल सेट पीस से आए हैं। पूर्व चैम्पियन ने साथ ही नौ गोल खाएं भी हैं।
उन्होंने कहा, 'हमें और बेहतर होना होगा और गोल नहीं खाना होगा क्योंकि हम पिछले दो मैचों में एक गोल से ही हारे हैं। जब आप गोल खाते हैं तो आप हार सकते हैं। खिलाड़ी समझते हैं कि हम बहुत ही सकारात्मक तरीके से काम कर रहे हैं।'
बेंगलुरु एफसी (Bengaluru FC) का मुम्बई के खिलाफ खराब रिकॉर्ड रहा है। मुम्बई की टीम पिछले दो सीजन से बेंगलुरु एफसी (Bengaluru FC) से एक बार भी नहीं हारी है। मुम्बई सिटी एफसी (Mumbai City FC) इस समय अपने शानदार फॉर्म से गुजर रही है। टीम पिछले सात मैचों से अजेय चल रही है जबकि पिछले दो मैचों में उसने क्लीन शीट कायम रखा है। कोच सर्जियो लोबेरा का मानना है कि वे बेंगलुरु एफसी (Bengaluru FC) की कड़ी चुनौती का सामना कर चुके हैं।
PAK vs NZ: पाकिस्तानी गेंदबाज करते हैं उम्र में हेराफेरी, पूर्व तेज गेंदबाज ने लगाया बड़ा आरोप
लोबेरो ने कहा, 'मुझे लगता है कि पिछले दो मैचों से ज्यादा मुश्किल मैच ये मैच होने वाला है। बेंगलुरु एफसी (Bengaluru FC) की टीम डिफेंस काफी अच्छी है। हमारे लिए यह मुश्किल होगा। हमें परिस्थिति के अनुसार खुद को ढ़ालने की जरूरत है।'
मुम्बई सिटी एफसी (Mumbai City FC)पिछले सात मैचों में प्रत्येक मैच में गोल किया है और इस सीजन में यह अब तक सबसे ज्यादा 13 गोल दाग चुका है। टीम ने अब तक सबसे कम तीन गोल खाएं हैं।
लोबेरा ने कहा, 'हमें फुटबाल का आनंद लेने की जरूरत है और प्रत्येक मैच पर ध्यान बनाए रखने की जरूरत है। अब हमारा ध्यान बेंगलुरु एफसी (Bengaluru FC) के खिलाफ होने वाले मैच पर है। हमें मैच दर मैच सुधार करने की जरूरत है।'