तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

एशिया कप 2018: भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत का इतिहास और आंकड़े

नई दिल्ली। एशिया कप 2018 का आगाज हो चुका है। एशिया कप का विजेता बाद में तय होगा लेकिन उससे पहले भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत का इंतजार लोगों को बेसब्री से है। भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का एक अलग रोमांच होता है जो भारत और पाकिस्तान के दर्शकों को ही नहीं बल्कि विश्व भर के क्रिकेट प्रेमियों को लुभाता है। 1984 में शुरू हुए एशिया कप में भारत का इतिहास काफी अच्छा रहा है। भारत ने एशियाई टीमों में सबसे अधिक बार एशिया कप का खिताब (कुल 6) बार अपने नाम किया है।एशिया कप में भारत को पाकिस्तान ने लगभग सबसे ज्यादा चुनौती दी है।भारत और पाकिस्तान के बीच अबतक कुल 12 मुकाबले हुए हैं जिसमें से भारत ने 6 मुकाबले अपने नाम किए है और पांच बार पाकिस्तान को जीत मिली है।हम आपको बता रहे हैं भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में कब-कब भिड़ंत हुई और किसके हाथ बाजी लगी।

1984 (दुबई) :भारत को मिली 54 रन से जीत

1984 (दुबई) :भारत को मिली 54 रन से जीत

1984 में यह एशिया कप का पहला संस्करण था।शारजाह में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में भारत को जीत मिली। मजेदार बात यह रही कि भारत ने सिर्फ 188रन बनाए और फिर भी एशिया कप अपने नाम कर लिया। रवि शास्त्री और रोज बिन्नी ने पाकिस्तान को शुरुआती झटके दिए जिसके बाद पाकिस्तान वापसी नहीं कर पाई और भारत ने यह कप अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान इस मैच में 134 रन ही बना पाया था।

Asia Cup 2018 के बारे में क से ज्ञ तक, जानिए सबकुछ

1995(दुबई): पाकिस्तान ने भारत को दी मात

1995(दुबई): पाकिस्तान ने भारत को दी मात

एशिया कप में 1955 में पाकिस्तान की एशिया कप में पहली जीत थी।शारजाह में पाकिस्तान ने भारत को 97 रनों हरा दिया था। भारत के सामने पाकिस्तान ने 267 रनों का लक्ष्य रखा।इस मैच में इंजमाम उल हक और वसीम अकरम ने अर्धशतक जमाए थे।लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और भारत ने सिर्फ 11 रन पर सचिन और मनोज प्रभाकर का विकेट गंवा दिया। भारतीय बल्लेबाजों का बल्ला पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने नहीं चला और भारत की पारी 169 पर ही सिमट गई।आकिब जावेद पाकिस्तान की जीत के हीरो रहे।उन्होंने भारत के पांच बल्लेबाजों को आउट किया था।

ये भी पढ़ें-Asia Cup History: एशिया कप से जुड़ी रोचक बातें, जो आप नहीं जानते होंगे

1997(श्रीलंका): कोई रिजल्ट नहीं

1997(श्रीलंका): कोई रिजल्ट नहीं

इस मैच के शुरुआत में भारत ने पाकिस्तान के 30 रन पर पांच बल्लेबाजों को आउट कर लिया था। वेंकटेश प्रसाद ने 17 रन देकर चार बल्लेबाजों को आउट किया था लेकिन बारिश ने पाकिस्तान की लाज बचा ली। बाद में बारिश न रुकने के कारण यह मैच रद्द कर दिया गया था।

2000(बांग्लादेश):पाकिस्तान 44 रन से जीता

2000(बांग्लादेश):पाकिस्तान 44 रन से जीता

मोहम्मद यूसुफ का शतक भारत को हराने के लिए कारगर साबित हुआ।पाकिस्तान ने भारत के सामने 295 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। भारत के बल्लेबाजों को अब्दुल रज्जाक ने खासा परेशान किया था। अजहर , सचिन और द्रविड़ जैसे खिलाड़ियों को आउट भी कियाा। इस मैच में भारत की तरफ से अजय जडेजा ने शानदार 93 रन की पारी खेली लेकिन फिर भी भारत को जीत तक नहीं ले जा पाए। रज्जाक ने इस मैच में 29 रन देकर चार विकेट चटकाए थे।

Asia Cup 2018: जब भारत-पाकिस्तान के तल्ख रिश्तों की भेंट चढ़ गया एशिया कप

2004(श्रीलंका): पाकिस्तान 59 रनों से जीता

2004(श्रीलंका): पाकिस्तान 59 रनों से जीता

साल 2004 में पाकिस्तान ने एशिया कप में पहली बार भारत के खिलाफ 300 का आकड़ा छुआ। शोएब मलिक ने 127 गेंदों में 143 रन की शानदार पारी खेली। भारत को शुरुआती झटका लगा और वीरेंद्र सहवाग जल्दी आउट हो गए। इसके बाद कप्तान सौरव गांगुली और सचिन ने पारी को आगे बढ़ाया लेकिन यह जोड़ी ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं रह पाई और शमी ने सौरव गांगुली को आउट कर भारत को एक और झटका दिया। सचिन को मलिक ने आउट कर भारत की पारी की रीढ़ ही तोड़ दी और भारत लक्ष्य से 59 रन पहले ही ऑलआउट हो गया।

2008(पाकिस्तान) ग्रुप स्टेज: भारत 6 विकेट से जीता

2008(पाकिस्तान) ग्रुप स्टेज: भारत 6 विकेट से जीता

2004 में शतक लगाने के बाद शोएब का बल्ला एक बार फिर से भारत के खिलाफ आग उगल रहा था। शोएब ने इस मैच में एक बार फिर भारत के खिलाफ शतक जमाते हुए 119 गेंद में 125 रन जमाकर भारत के खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान ने भारत के सामने 299 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 300 रन चाहिए थे।

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और गौतम गंभीर 122 रन के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद वीरेंद्र सहवाग और सुरेश रैना ने भारत की तरफ से पाकिस्तान की बखिया उधेड़ दी।दोनों ने मिलकर 198 रनों की साझेदारी की और भारत को जीत तक पहुंचाया ।इसके बाद युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी ने 6 विकेट रहते भारत को जीत दिला दी।

सुपर फोर में भारत में इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की एक बार फिर से टक्कर हुई और भारत को हार का सामना करना पड़ा यह पहला मौका था जब एक ही टूर्नामेंट में भारत पाकिस्तान दो बार आमने सामने आए हो।

पाकिस्तान ने 308 रन का स्कोर 2 विकेट गंवाकर 27 गेंद पहले ही भारत को हरा दिया था।

2010(श्रीलंका):भारत तीन विकेट से जीता

2010(श्रीलंका):भारत तीन विकेट से जीता

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने भारत के सामने 267 रनों क लक्ष्य रखा। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही गौतम गंभीर के सामने के छोर पर बल्लेबाज आते रहे और चलते बने और अंत में उन्हें धोनी का साथ मिला और भारत की नैया पार लगी। भारत ने यह मैच 3 विकेट से जीता था।

2012(बांग्लादेश): भारत 6 विकेट से जीता

2012(बांग्लादेश): भारत 6 विकेट से जीता

2012 का यह मैच कोहली के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए याद किया जाता है। पाकिस्तान ने भारत के सामने 330 रनों का लक्ष्य रखा। सचिन और कोहली ने मिलकर भारत की पारी को सुरक्षित किया। भारत को जीत तक पहुंचाने में कोहली ने अहम भूमिका निभाई और148 गेंद में 183 रन की शानदार पारी खेली।भारत ने यह मैच 13 गेंद रहते ही जीत लिया था।

एशिया कप: जब अजंता मेंडिस की पहेली सुलझाने में फाइनल हार गया था भारत

2014(बांग्लादेश): पाकिस्तान 1 विकेट से जीता

2014(बांग्लादेश): पाकिस्तान 1 विकेट से जीता

भारत के तीन बल्लेबाजों ने इस मैच में पचासा जड़ा लेकिन फिर भी भारत 245 रना लक्ष्य ही पाकिस्तान के सामने रखा।इस मैच में मोहम्मद हफीज ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को जीत दिला दी।117 गेंद का सामना करते हुए 75 रन बनाए और गेंदबाजी में दो विकेट भी चटकाए थे।शाहिद अफरीदी ने इस मैच के अंतिम ओवर में छक्का लगाकर भारत को हरा दिया था।

2016(बांग्लादेश): भारत पांच विकेट से जीता

2016(बांग्लादेश): भारत पांच विकेट से जीता

इस साल एशिया कप का प्रारूप में बदलाव कर इसे टी-20 के प्रारूप में कर दिया गया।इस मैच में हार्दिक पांड्या और जडेजा की गेंदबाजी के चलते पाकिस्तान 83 रन ही बना सका। भारत ने 27 गेंद रहते ही यह मैच अपने नाम कर लिया।

Story first published: Tuesday, September 18, 2018, 16:48 [IST]
Other articles published on Sep 18, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X