तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

गोवा में छुट्टियां मनाने जा रहे पृथ्वी शॉ को पुलिस ने रोका, जानें क्या था कारण

Prithvi Shaw stopped by Maharashtra Police for travelling without E-Pass | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिये चुनी गई 20 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया जिसके बाद यह खिलाड़ी अपनी छुट्टियां मनाने के लिये गोवा जा रहा था। हालांकि बीच में उन्हें पुलिस का सामना करना पड़ा जिन्होंने उन्हें बीच में ही रोक लिया। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले पृथ्वी शॉ कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच कोल्हापुर से कार के रास्ते गोवा जा रहे थे।

महाराष्ट्र में इस समय कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच लॉकडाउन जारी है और कई तरह के बैन लगाये गये हैं। इसके चलते अगर किसी को महाराष्ट्र में यात्रा करनी है तो उन्हें मेंडेडटरी ई-पास की जरूरत है और उनके पास ई-पास न होने के चलते करीब एक घंटे तक पुलिस ने रोके रखा।

और पढ़ें: वेस्टइंडीज ने जारी किया समर क्रिकेट कैलेंडर, 38 दिनों में खेलेगी 15 टी20 मैच, देखें पूरा शेड्यूल

इसके बाद पृथ्वी शॉ ने ऑनलाइन ई-पास का आवेदन किया और जब उन्हें वो मिला तो पुलिस ने उन्हें आगे यात्रा करने की परमिशन दी। गौरतलब है कि पृथ्वी शॉ को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के चलते टीम से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में जबरदस्त प्रदर्शन किया और आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से शानदार बल्लेबाजी की।

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार पृथ्वी शॉ को टीम में नहीं चुने जाने के पीछे का कारण उनकी फिटनेस है और बीसीसीआई ने उन्हें टीम में वापसी करने के लिये अपनी फिटनेस पर काम करने के लिये कहा है। बीसीसीआई सूत्र के अनुसार अगर पृथ्वी शॉ अपना वजन कम नहीं करते हैं तो उनकी टीम में वापसी मुश्किल है।

और पढ़ें: 'इंग्लैंड के नहीं पहुंचने का ICC दोषी', WTC फाइनल में क्वालिफाई नहीं करने पर छलका स्टुअर्ट ब्रॉड का दर्द

आपको बता दें कि BCCI जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ भारत की बी टीम भेजने की तैयारी कर रही है, जिसमें बोर्ड पृथ्वी शॉ समेत कई नये खिलाड़ियों को जगह दे सकता है। इस दौरान भारतीय टीम को एक नया कप्तान देखने को मिल सकता है।

Story first published: Friday, May 14, 2021, 21:15 [IST]
Other articles published on May 14, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X