तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

SA vs ENG: जानें कौन है मार्करम की जगह टीम में शामिल होने वाले कीगन पीटरसन, शानदार है रिकॉर्ड

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका दौरे पर 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिये पहुंची इंग्लैंड की टीम को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा। साउथस्पोर्ट पार्क में खेले गये पहले टेस्ट मैच में मिली जीत से जहां एक ओर दक्षिण अफ्रीकी टीम के हौसले बुलंद हैं वहीं उसे एडिन मार्करम के रूप में बड़ा झटका भी लगा है। दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडिन मार्करम को पहले टेस्ट मैच के दौरान अंगुली में चोट लग गई जिसकी वजह से वो फ्रैक्चर का सामना कर रहे हैं और इससे उबरने के लिये उन्हें ऑपरेशन कराना होगा। मार्कराम को सेंचुरियन टेस्ट के दूसरे दिन चोट लगी थी।

अब क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने उनकी जगह टीम में कीगन पीटरसन को शामिल किया है, जो आगामी 3 टेस्ट मैचों में पारी की शुरुआत करेंगे। कीगन पीटरसन को अगले सप्ताह न्यूलैंड्स में इंग्लैंड के साथ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में जगह मिली है।

और पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लेकर दानिश कनेरिया का बड़ा खुलासा, कहा- फिक्सर को सारी टीम जानती थी

गौरतलब है कि कीगन पीटरसन ने हालिया घरेलू सत्र के दौरान जबरदस्त प्रदर्शन किया है जिसकी वजह से सीएसए ने उन्हें नेशनल टीम में शामिल किया है। घरेलू क्रिकेट में बोलैंड के लिये 2012 में डेब्यू करने वाले बोलैंड ने अब तक 88 लिस्ट ए मैच खेले हैं और उसमें 5490 रन बनाये। इस दौरान पीटरसन ने 15 शतक लगाये हैं।

हाल ही में दक्षिण अफ्रीका-ए टीम की ओर से खेलते हुए केगिन पीटरसन ने इंग्लैंड की टीम के खिलाफ 111 रनों की पारी खेली थी।

और पढ़ें: Wisden ने जारी की टी20 टीम ऑफ डिकेड, विराट कोहली समेत 2 भारतीय शामिल, पाकिस्तान को फिर नहीं मिली जगह

पहले टेस्ट मैच के दौरान साउथ अफ्रीका की टीम ने कगिसो रबाडा, एनरिच नार्टजे और केशव महाराज की शानदार गेंदबाजी के दम पर चौथे दिन ही इंग्लैंड को 107 रनों से हरा दिया। दूसरी पारी में 376 रनों का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम इन गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और 93 ओवर में 268 रनों पर ढेर हो गई।

और पढ़ें: रिकी पॉन्टिंग ने चुनी टेस्ट में दशक की बेस्ट टीम, इस भारतीय को मिली कमान, इंग्लैंड का रहा दबदबा

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच केप टाउन के मैदान पर तीन जनवरी से खेला जायेगा।

Story first published: Monday, December 30, 2019, 16:24 [IST]
Other articles published on Dec 30, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X