तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

टोक्यो में तिरंगा लहरा अब भारत पहुंचे खिलाड़ी, बैंड-बाजे के साथ हुआ स्वागत

Tokyo Olympics 2021: Neeraj Chopra received by a huge crowd at Delhi Airport| वनइंडिया हिन्दी

नई दिल्ली। टोक्यो में तिरंग लहराकर अब खिलाड़ी भारत पहुंच चुके हैं। सोमवार को दिल्ली हवाईअड्डे पर हजारों प्रशंसकों ने खिलाड़ियों ने जोर से स्वागत किया। भारतीय दल दोपहर में दिल्ली में उतरा और उसे अशोका होटल ले जाया जाएगा जहां एथलीटों और पदक विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। नीरज चोपड़ा से मिलने के लिए लोग उत्सुक थे जो गोल्ड मेडल लेकर भारत लाैटे हैं।

नीरज ने इंडिया टुडे से कहा, "घर वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है, मैं इसकी उम्मीद कर रहा था।" इस बीच नीरज चोपड़ा के माता-पिता सोमवार सुबह पानीपत से तड़के दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे। वे अपने बेटे का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पर माैजूद थे। नीरज की मां चूरमा लेकर पहुंची। भारत का एकमात्र ट्रैक और फील्ड ओलंपिक चैंपियन शनिवार को इतिहास रचने के बाद घरेलू धरती पर इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर उतरा तो वहां उत्सव का माहौल था। नीरज भारत की ओर से केवल दूसरे व्यक्तिगत ओलंपिक चैंपियन बने। उन्होंने ओलंपिक में पदक समारोह में राष्ट्रगान के लिए भारत के 13 साल लंबे इंतजार को खत्म किया।

नीरज चोपड़ा पर लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने बरसाया पैसा, पूनिया को मिलेंगे 10 लाखनीरज चोपड़ा पर लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने बरसाया पैसा, पूनिया को मिलेंगे 10 लाख

वहीं ब्राॅन्ज मेडल जीतने वाले पहलवान बजरंग पूनिया का भी बैंड-बाजे के साथ जोरदार स्वागत हुआ। बजरंग के प्रशंसकों ने अपने चेहरे पर उनकी शक्ल के मास्क पहने हुए थे। स्टार खिलाड़ियों के साथ फोटो खिंचवाने के लिए खिलाड़ियों की भीड़ उमड़ बैठी। पुनिया के स्वागत के लिए उनके समर्थक और परिवारजन एयरपोर्ट पर इकट्ठा हुए। इनसे पहले अन्य कई पदक विजेता और भारतीय एथलीट पहले ही वापस घर लाैट चुके थे, लेकिन मीराबाई चानू, पीवी सिंधु, रवि दहिया और लवलीना बारगोहेन आज अन्य खिलाड़ियों के साथ स्वदेश लाैटे हैं।

सिल्वर मेडल विजेता रवि दहिया का परिवार भी अपने बेटे का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर था। रवि दहिया के पिता का कहना है कि हमारा पूरा गांव बहुत खुश है। उनके लिए यह एक शानदार पल है।

भारत ने इस बार 7 मेडल अपने नाम किए हैं जो ओलंपिक में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। एक गोल्ड, दो सिल्वर व 4 ब्राॅन्ज मेडल आए हैं। नीरज चोपड़ा ने ज्वेलिन थ्रो मं गोल्ड मेडल तो मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर जीता। वहीं पहलवान रवि दहिया ने भी सिल्वर मेडल जीता जबकि, लवलीना, पीवी सिंधु, पुरूष हाॅकी टीम व बजंग पूनिया ने ब्राॅन्ज मेडल जीता है।

Story first published: Monday, August 9, 2021, 17:40 [IST]
Other articles published on Aug 9, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X