तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

NZ vs WI: जैमिसन की बॉलिंग से बैकफुट पर वेस्टइंडीज, खेलना पड़ सकता है फॉलोऑन

NZ vs WI
Photo Credit: ICC/twitter

नई दिल्ली। दुनिया भर में फैली महामारी कोरोना वायरस के बीच इस समय वेस्टइंडीज की टीम 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिये न्यूजीलैंड के दौरे पर हैं। कीवी टीम ने पहले मैच में कप्तान केन विलियमसन की 251 रनों की पारी की बदौलत पहले टेस्ट मैच में पारी और रनों की बड़ी जीत हासिल की थी। वहीं वेलिंगटन के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में एक बार फिर कीवी टीम बड़ी जीत की ओर जाती नजर आ रही है। पहली पारी में वेलिंगटन के मैदान पर 460 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद कीवी टीम के लिये तेज गेंदबाज काइल जैमिसन हीरो बनकर उभरे।

काइल जैमिसन ने वेलिंंगटन में कैरिबियाई टीम के 5 विकेट हासिल कर वेस्टइंडीज की टीम को महज 124 रन पर 8 विकेट चटका दिये हैं और उसे बैकफुट पर धकेल कर फॉलोऑन की कगार पर ला खड़ा किया है। वेस्टइंडीज की टीम को फॉलोऑन से बचने के लिये अभी भी 136 रनों की दरकार है।

और पढ़ें: शुबमन गिल के आउट होने पर भड़के आकाश चोपड़ा, अंंपायरिंग पर उठाये सवाल

काइल जैमिसन ने अपने पहले ही ओवर में लगातार 2 गेंदों पर 2 विकेट हासिल किया, हालांकि हैट्रिक के लिये तीसरी गेंद पर भी जैमिसन ने एलबीडब्ल्यू की अपील की लेकिन अंपायर ने खारिज कर दिया। जैमिसन के दोहरे झटके से पहले टिम साउथी ने क्रैग ब्रैथवेट और डैरेन ब्रावो का विकेट हासिल किया था जिसके चलते वेस्टइंडीज की टीम ने महज 29 रन पर अपने 4 विकेट खो दिये।

इसके बाद जर्मैन ब्लैकवुड ने शानदार 69 रनों की पारी खेली और शामराह ब्रुक्स के साथ 68 रनों की बेहद जरूरी साझेदारी की। वहीं जैमिसन ने वेस्टइंडीज के लिये पांचवे विकेट के लिये हुई इस अहम 68 रनों की साझेदारी को तोड़ने का काम किया और ब्रुक्स का विकेट लिया।

और पढ़ें: IND vs ENG: भारत दौरे पर टीम के साथ नहीं आयेंगे जोस बटलर, पहले 2 टेस्ट मैचों से बाहर, जानें क्यों

इसके बाद जैमिसन ने जेसन होल्डर (9) और अल्जारी जोसेफ का विकेट लेकर अपने 5 विकेट पूरे किये। वहीं पहली पारी मे ंबल्लेबाजी करते हुए हेनरी निकोल्स और नील वैगनेर ने नौवें विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी कर कीवी टीम के स्कोर को को 294 पर 6 विकेट से 460 रनों तक पहुंचाया।

हेनरी निकोल्स ने 174 रनों की पारी खेली तो वही नील वैगनर ने भी 66 रन बनाये और मैच के दूसरे दिन ही अपनी टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया है।

Story first published: Saturday, December 12, 2020, 21:50 [IST]
Other articles published on Dec 12, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X