तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs ENG: टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, बेन स्टोक्स ने लिया अनिश्चितकाल का ब्रेक

Ben Stokes ruled out of India and England Test series due to mental Illness | Oneindia Sports

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच 4 अगस्त से खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लिश टीम को बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी और 2019 वनडे विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले बेन स्टोक्स ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अनिश्चितकाल तक के लिये ब्रेक ले लिया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टि करते हुए साफ किया है कि बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गये हैं।

बेन स्टोक्स ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड की बी टीम की कमान संभालते हुए 3-0 से जीत हासिल की थी। इस दौरान आखिरी मैच में उनकी इंडेक्स फिंगर (तर्जनी उंगली) में भी चोट लगी जिसके चलते वह टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके। बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अपनी हेल्थ पर काम कर रहे थे।

और पढ़ें: KKR के बाद अब राजस्थान रॉयल्स ने खरीदी विदेशी टीम, CPL 2021 में आयेगी नजर

इस बीच शुक्रवार को उन्होंने चोट से उबरने और अपनी मेंटल हेल्थ को प्राथमिकता देने का फैसला करते हुए अनिश्चिकालीन ब्रेक लेने का फैसला किया। ईसीबी ने बेन स्टोक्स के फैसले का समर्थन करते हुए बयान जारी किया है और कहा है कि वो इस खिलाड़ी की मदद करना जारी रखेंगे।

उन्होंने कहा,' हम स्टोक्स के फैसले का पूरा समर्थन करते हैं और उनके खेल से दूर रहने के दौरान हम उनकी मदद करना जारी रखेंगे। बेन ने हमें अपनी भावनाओं और हेल्थ के बारे में बातकर जबरदस्त साहस का प्रदर्शन किया है। हमारा हमेशा से मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों की मानसिक मजबूती और हेल्थ पर रहा है। हम जानते हैं कि बायोबबल की लाइफ में परिवार से दूर रहकर खेलना खिलाड़ियों के लिये काफी चुनौतीपूर्ण होता है।'

और पढ़ें: Tokyo 2020: अगर हॉकी में भारत ने जीता गोल्ड तो होगी पैसों की बरसात, पंजाब सरकार ने किया ईनाम का ऐलान

ईसीबी ने आगे कहा कि पिछले 16 महीनों में कोरोना वायरस के चलते बदले हुए माहौल ने प्लेयर्स की मेंटल हेल्थ को काफी प्रभावित किया है, ऐसे में बेन स्टोक्स को तब तक आराम दिया जायेगा जब तक की वो पूरी तरह से फिट नहीं हो जाते हैं। हम भविष्य में इंग्लैंड की टीम में उनकी वापसी को लेकर काफी उत्सुक हैं।

आपको बता दें कि इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाली सीरीज में अब बेन स्टोक्स की जगह समरसेट के लिये खेलने वाले क्रेग ओवरटन को शामिल किया जायेगा।

Story first published: Friday, July 30, 2021, 22:59 [IST]
Other articles published on Jul 30, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X