तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित ने बनाया बड़ा रिकाॅर्ड, टूटना है मुश्किल

India vs Australia 3rd Test : नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भले ही आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में बड़ी पारी नहीं खेल पाए हों, लेकिन उन्होंने एक ऐसा रिकाॅर्ड (Record) कायम कर दिया जो कोई भी बल्लेबाज कंगारू टीम के खिलाफ नहीं बना सका। रोहित ने 77 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 चाैके व 1 छक्का शामिल रहा। एकमात्र छक्के के साथ रोबित ने बड़ा रिकाॅर्ड कायम कर दिया। दरअसल, रोहित इंटरनैशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 छक्के (Sixes) पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

Test : स्टीव स्मिथ ने ठोका 27वां शतक, कोहली और सचिन तेंदुलकर को पछाड़ाTest : स्टीव स्मिथ ने ठोका 27वां शतक, कोहली और सचिन तेंदुलकर को पछाड़ा

टूटना है मुश्किल

टूटना है मुश्किल

रोहित ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर नाथन लायन की गेंद पर जबर्दस्त छक्का लगाकर यह खास मुकाम हासिल किया। उनके इस रिकाॅर्ड को तोड़ना आसान नहीं है, क्योंकि कोई भी बल्लेबाज आस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 छक्के लगाने के मामले में आसपास नहीं है। इयोन मोर्गन इस मामले में 63 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं ब्रेंडन मैक्कुलम तीसरे स्थान पर काबिज हैं जिन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 61 छक्के लगाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक छक्के लगाने वाले 5 बल्लेबाज-

100 छक्के - रोहित शर्मा

63 छक्के - इयोन मोर्गन

61 छक्के - ब्रैंडन मैकुलम

60 छक्के - सचिन तेंदुलकर

60 छक्के - एमएस धौनी

मार्नस लाबुशाने ने पूछा- आपका पसंदीदा बल्लेबाज काैन है? गिल ने दिया ये जवाब

गेल हैं सबसे आगे

गेल हैं सबसे आगे

बता दें कि एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में विंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल सबसे आगे हैं। गेल ने 130 छक्के इंग्लैंड के खिलाफ लगाए हैं। क्रिस गेल और रोहित शर्मा ही दुनिया के 2 ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने किसी एक देश के खिलाफ 100 या इससे ज्यादा छक्के जड़े हैं।

एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के-

130 छक्के - क्रिस गेल बनाम इंग्लैंड

100 छक्के - रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया

87 छक्के - क्रिस गेल बनाम न्यूजीलैंड

86 छक्के - शाहिद अफरीदा बनाम श्रीलंका

गिल के साथ की शानदार शुरूआत

गिल के साथ की शानदार शुरूआत

गाैर हो कि रोहित चोट के बाद इस मैच में वापसी कर रहे हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लिमिटेड ओवर सीरीज नहीं खेल पाए थे। रोहित शुरूआती 2 टेस्ट मुकाबलों से बाहर रहे। तीसरे टेस्ट में उन्होंने शुबमन गिल के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी हुई। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 338 रनों पर सिमट गई। स्मिथ 131 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने चार, जबकि नवदीप सैनी और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए। इन दोनों के अलावा मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया।

Story first published: Friday, January 8, 2021, 13:05 [IST]
Other articles published on Jan 8, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X